दिवाली बैश के लिए कॉपी करें Shilpa Shetty का ये डेजलिंग लुक, बार-बार देखेगा हर शख्स

0
19

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बेशक कुछ वक्त से कम ही फिल्मों में दिख रही हैं, लेकिन उनका चार्म आज भी बरकरार है. शिल्पा के हर अंदाज आज लोग आहें भरते रह जाते हैं. खासतौर पर उनकी फिटनेस और खूबसूरती आज की एक्ट्रेसेस पर भी भारी पड़ती है. ऐसे में शिल्पा अपने लुक्स की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. इसी बीच अब उनका नया लुक सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, बीते दिन वह मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शरीक होने के लिए पहुंची थीं.

शिल्पा शेट्टी ने इस स्पेशल पार्टी के लिए ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी स्टाइल आउटफिट कैरी किया था. इसमें एक्ट्रेस अपने परफेक्ट कर्वी फिगर को परफेक्टली फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. इस दौरान शिल्पा ने यहां मौजूद पैपराजी के सामने एक से एक स्टनिंग पोज दिए और काफी मस्ती भी की. एक्ट्रेस ने अपने इस इंडो-वेस्टर्न लुक को बहुत ग्रेसफुली कैरी किया था.

शिल्पा ने इस लुक को सटल शाइनी बेस, न्यूड लिप्स और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया था. इसके साथ और उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन रखा था. वहीं, एक्सेसरीज के लिए शिल्पा ने कानों में मैचिंग के हैवी ईयररिंग्स पेयरअप किए थे. शिल्पा ने इस लुक को अब अपने चाहने वालों के साथ इंस्टाग्राम के जरिए भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लुक को फ्लॉन्ट करते हुए एक से एक किलर पोज दिए हैं.

शिल्पा के चाहने वाले अब उनकी अदाओं से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. फैंस ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधते हुए एक के बाद एक कई कमेंट्स किए हैं. वहीं, उनकी इस खूबसूरत अदाओं और परफेक्ट फिगर को देखकर अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता कि एक्ट्रेस 49 साल की हो चुकी हैं. आज भी उनकी खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं.