दोस्तों बिग बॉस 12 की विजेता रही दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस अकसर अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने और पति शोएब के नाम को मिलवाकर अपने हाथ पर एक खूबसूरत टैटू बनवाया है।
बता दे की दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने नए टैटू की झलक शेयर की है। इस टैटू में दीपिका ने अपने और पति शोएब का नाम जोड़कर शोएइका लिखवाया है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, मेरी जिंदगी में आईं सारी खुशियों की वजह। अल्हमदुलिल्लाह, खुशकिस्मत।
View this post on Instagram
दीपिका अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने और शोएब की खूबसूरत रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दिवाली के खास मौके पर दीपिका ने पति के साथ किए गए सेलिब्रेशन की झलक दिखाई थी। इस दौरान जहां शोएब ने काले रंग का ट्रेडिशनल कुर्ता पहना था वहीं एक्ट्रेस हल्के पीले सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।
बता दें कि पहले पति रौनक मेहता से तलाक के तीन साल बाद दीपिका कक्कड़ ने अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम से साल 2018 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात ससुराल सिमर का शो के सेट पर हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 में हिस्सा लिया था। बिग बॉस की जर्नी में एक्ट्रेस को कई बार पति की याद में इमोशनल होते हुए भी देखा गया था। दोनों की जोड़ी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है।