दिलीप जोशी ने डेढ़ महीने में घटाया 16 किलो वजन, सिर्फ 45 मिनट की ये एक्सरसाइज

0
157

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर दिलीप जोशी एक लंबा वक्त फिल्म इंडस्ट्री में बिता चुके हैं. उन्होंने कई बेहतरीन रोल्स पर्दे पर उतारे, लेकिन जेठालाल के रूप में उन्हें खासतौर पर पसंद किया गया. अब दिलीप ने अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्हें एक रोल के लिए अपना काफी वजन कम करना पड़ा था.

एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया, ‘मैंने एक गुजराती फिल्म की थी. उसका टाइटल ‘Hun Hunshi Hunshilal’ था. यह एक पॉलिटिकल सटायर टाइप की फिल्म थी. इसी के लिए मुझे अपना वजन कम करना पड़ा था. उस समय मैं जॉब भी करता था और साथ ही फिल्म में अपने रोल की भी तैयारी कर रहा था.’

दिलीप ने आगे बताया, ‘मैं मरीन ड्राइव पर एक स्विमिंग क्लब का आजीवन सदस्य हूं. मैं ऑफिस से लौटता, अपना स्कूटर पार्क करता, कपड़े बदलता और 45 मिनट के लिए पूरे मैरिव ड्राइव स्ट्रेच पर जॉगिंग करता. डेढ़ महीने में मैंने ऐसे ही करीब 16 किलो वजन कम किया. मुझे हल्की बारिश में घूमना और सनसेट देखना बहुत अच्छा लगता है.’

दिलीप जोशी ने इस दौरान सोशल मीडिया से दूर रहने की भी वजह बताई. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत वक्त लेता है. यह अच्छा मंच है, लेकिन मुझे वक्त ही नहीं मिलता. लोग इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल भी करते हैं. कई बार तो मेरे शो छोड़ने की अफवाहें भी उड़ती रहती हैं, लेकिन यह बहुत एनर्जी लेता है.’

दिलीप जोशी ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने ऑडिशन के दिनों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि ‘तारक मेहता’ के निर्माता असित कुमार मोदी ने उन्हें चंपकलाल या जेठालाल की भूमिका निभाने का विकल्प दिया था. दिलीप ने उनसे कहा, ‘मैंने कॉमिक पढ़ी थी और मुझे लगा कि मैं चंपकलाल के रूप में मेल नहीं खाऊंगा और इसलिए मैंने जेठालाल का किरदार निभाया. इस शो में मेरे नाम पर विचार करने के लिए मैं हमेशा असित का आभारी रहूंगा.’