एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने किसी भी प्रोजेक्ट से ज्यादा लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. दिशा अपने एक्टिंग से तो ज्यादा लोगों के दिलों पर छाप नहीं छोड़ पाईं, लेकिन उन्होंने अपनी स्टनिंग और गॉर्जियस अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है. आज दिशा के चाहने वाले पूरे देश में मौजूद हैं, जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, लड़कियां उनके स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश में रहती हैं.
अब फिर से दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने नए लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस को बेहद सिजलिंग अंदाज में देखा जा रहा है. तस्वीरों में दिशा पाटनी थाई हाई स्लिट हैवी सीक्वेंस वाली शीयर ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने इस रिवीलिंग ड्रेस को भी बहुत एलिगेंसी के साथ कैरी किया है.
दिशा ने अपने इस लु को सटल बेस, स्मोकी आई मेकअप और मोव शेड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों में सॉफ्ट कर्ल्स किए हैं. वहीं, एक्सेसरीज के लिए एक्ट्रेस ने गले में डायमंड का स्लीक सा पेंडेंट और ईयररिंग्स पहने हैं. एक्ट्रेस ने इस लुक में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने स्टनिंग पोज दिए हैं.
View this post on Instagram
अगर आप भी दिशा पाटनी जैसा लुक चाहती हैं तो इस तरह के गाउन के साथ मिनिमम मेकअप कर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं. इस दौरान हर कोई आपके इस बॉलीवुड स्टाइलिश लुक को ही देखता रह जाएगा और पार्टी में सबसे अलग और हॉट दिखेंगी. दिशा के चाहने वालों के बीच भी उनके इस लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है.
दूसरी ओर दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ में देखा गया था. फिलहाल वह मल्टी स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को इसी साल क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज किया जाने वाला है.