एनसीबी ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे 85 गैजेट्स, दीपिका, सारा, श्रद्धा सहित इन सितारों के गैजेट्स है शामिल!

0
442

दोस्तों बॉलीवुड की दिव्यगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 85 गैजेट्स फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। गांधीनगर, गुजरात की फॉरेंसिक लैब में भेजे गए ये गैजेट्स सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और अभिनेता अर्जुन रामपाल जैसे बॉलीवुड सेलेब्स और उनसे जुड़े लोगों के हैं। रिपोर्ट्स में एनसीबी से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि गैजेट्स में लैपटॉप, पेन ड्राइव्स और टेबलेट्स शामिल हैं।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एनसीबी ने पिछले कुछ समय में मुंबई में जो भी छापेमारी हुई, वह 30 फोन्स से मिली वॉयस क्लिप्स और चैट्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर की गई। यह रिपोर्ट गांधीनगर के ही डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज (डीएफएस)ने तैयार की थी।


करीब 3 महीने पहले दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से एनसीबी ने पूछताछ की थी। दीपिका का नाम मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ हुई चैट वायरल होने के बाद इस केस से जुड़ा था। वहीं, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान लिया था। श्रद्धा का नाम टैलेंट मैनेजर जया साहा के साथ हुई चैट वायरल होने के बाद ड्रग्स केस से जुड़ा था।


इस बीच एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल को दूसरी बार पूछताछ के लिए समन भेजा है। अर्जुन को 16 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक मुंबई की एक्सचेंज बिल्डिंग स्थित एनसीबी ऑफिस पहुंचना है। इससे पहले अभिनेता से 13 नवंबर को पूछताछ हुई थी। इस दिन अर्जुन से करीब 7 घंटे की पूछताछ हुई थी। माना जा रहा है कि हाल के दिनों में पकड़े गए ड्रग्स पैडलर्स से हुई पूछताछ में अभिनेता का नाम फिर से आया है।