45 की उम्र में शादी करने जा रही है एकता कपूर ? सोशल मीडिया पर हैंडसम संग तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

0
991

टीवी क्वीन एकता कपूर अक्सर अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर ख़बरों में रहती हैं. मगर इस बार एकता किसी पर्सनल वजह से सुर्ख़ियों में आ गई हैं. एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद लोग उनकी शादी की अटकलें लगाने लगे हैं. दरअसल एकता ने एक लड़के के साथ अपनी फोटो शेयर की है जिसमें दोनों बेहद क्लोज नज़र आ रहे हैं. साथ ही एकता ने फोटो शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है उसने भी सबका ध्यान खींचा है.

एकता कपूर अपने खास दोस्त के साथ बेहद कैंडिड मूड में सेल्फी क्लिक की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘और हम यहां हैं… आपको जल्दी ही बताएंगे.” यही नहीं इस फोटो पर खास दोस्त ने भी तुरंत कमेंट करते हुए लिखा- ‘इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का अब वक्त आ गया है.’ एकता के फोटो कैप्शन और उस खास दोस्त के कमेंट ने उनकी शादी की चर्चा को तेज कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि फोटो में एकता कपूर के साथ वो हैंडसम लड़का कौन है. उस शख्स का नाम तनवीर बुकवाला हैं और ये एकता के बड़े क्लोज फ्रेंड माने जाते हैं. यही नहीं कपूर फैमिली के साथ भी तनवीर स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. इससे पहले भी कई बार दोनों की साथ वाली तस्वीरें वायरल हुई हैं. ये देखना दिलचस्प ज़रूर होगा कि क्या टेलीविज़न क्वीन सच में नई ज़िंदगी शुरू करने की तैयारी में हैं.