बॉलीवुड के नामी अभिनेता रखते हैं अलग-अलग किस्म के शौक, जानकर यूजर करेंगे तारीफ! जानें

0
25

कुछ समय पहले फिल्म ‘दो पत्ती’ के प्रमोशन के दौरान काजोल ने अमर उजाला से बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने किताबें पढ़ने के अपने शौक के बारे में बताया। काजोल बताती हैं कि वह एयरपोर्ट पर बैठे हुए जब फ्लाइट का इंतजार करती हैं, तो अपना समय खराब नहीं करतीं, इस दौरान वह किताबें पढ़ती हैं। जब भी काजोल को समय मिलता है, वह किताबें ही पढ़ना पसंद करती हैं। सिर्फ काजोल ही नहीं कई और बॉलीवुड कलाकार भी हैं, जो अपने खाली समय में कोई ना कोई शौक पूरा करते हैं। ऐसे ही चार कलाकारों और उनके शौक के बारे में जानिए।

शाहरुख नई जानकारियों के प्रति काफी जागरूक रहते हैं, उन्हें नई चीजें जानने का बहुत शौक है। शाहरुख खान के शौक की बात की जाए, तो उन्हें वीडियो गेम पसंद है। वह अपने खाली समय में वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं, उनके घर में एक कमरा पूरी तरह से वीडियो गेम के लिए बनाया गया है।

सलमान खान को अभिनय के अलावा चित्रकारी यानी पेंटिंग करने का बहुत शौक है। वह अपनी बनाई हुई पेंटिंग को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस से साझा भी करते हैं। सलमान की पेंटिंग की बात की जाए तो वह कम समय में बहुत ही अच्छी चित्रकारी करते हैं।

खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय के बारे में सभी शुरुआत से जानते हैं कि वह मार्शल आर्ट में ट्रेंड हैं, इसलिए यह तो उनका शौक है ही। इसके अलावा अपने खाली समय में अक्षय कुकिंग करना भी पसंद करते हैं। इस बारे में एक बार उनकी पत्नी ट्विंकल ने कहा था कि अक्षय घर में खाना बनाते हैं और मैं खाना खाती हूं। अक्षय फिल्मों मैं आने से पहले बतौर शेफ काम कर चुके हैं, इसलिए वह इतना अच्छा खाना बना लेते हैं।

बड़े से बड़ा फोटोग्राफर ऋतिक को अपने कैमरे में कैद करना चाहता है, वहीं ऋतिक को भी फोटोग्राफी का शौक है। वह तरह-तरह की फोटो क्लिक करते हैं। खासकर उन्हें अपने बच्चों की फोटो लेने में बहुत आनंद आता है।