‘घर जैसा महसूस होता है’, Sonakshi Sinha ने पति जहीर के साथ शेयर किए दिल छू लेने वाले पल, सेलेब्स ने किए कमेंट

0
6

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह जहीर को गले लगाती और उनके साथ हंसी-मजाक करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों का प्यार और अपनापन साफ झलकता है। सोनाक्षी ने पोस्ट के साथ लिखा, ‘घर जैसा महसूस हो रहा है।’ ये तस्वीरों परिवार के साथ एक छोटे से गेट टुगेदर की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने प्यार बरसाया है। विनीत कुमार सिंह, पत्रलेखा, शिल्पा शिरोडकर रंजीत, प्राची मिश्रा राघवेंद्र ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘रब ने बनादी जोड़ी’, एक और फैन ने लिखा, ‘आप दोनो को साथ देख के बहुत अच्छा लगता है..जोड़ी बहुत प्यारी है आपकी’, एक और फैन ने लिखा, ‘यह गर्मजोशी हमेशा आप दोनों के साथ बनी रहे।’

कुछ दिन पहले, सोनाक्षी ने जहीर के साथ स्टाइलिश तस्वीरें साझा कर फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी में रोशनी लाओ, प्यार से रहो, दिवाली मनाओ।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी अपनी नई फिल्म ‘जटाधरा’ में धन पिशाचिनी की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म काले जादू और रहस्यमयी शक्तियों की कहानी है, जिसमें सोनाक्षी पहली बार एक पिशाचिनी बनी हैं, जो सदियों से एक खजाने की रक्षा कर रही है। फिल्म में सुधीर बाबू, दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर भी हैं। ‘जटाधरा’ 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here