हाल ही में अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की नई एक्ट्रेस शुभांगी को दर्शकों के सामने इंट्रोड्यूस करने का काम काजोल ने किया। वह जब इवेंट में पहुंचीं तो अचानक गिरते-गिरते बचीं। इस बात से अनुपम खुश नजर आए। अनुपम ही नहीं कई और डायरेक्टर्स भी अक्सर चाहते हैं कि काजोल उनकी फिल्म के सेट पर गिर जाए? जानिए, क्या है इसके पीछे असल कारण?
अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का एक इवेंट मुंबई में हुआ, यहां पर फिल्म की हीरोइन को काजोल ने इंट्रोड्यूस कराया। इस इवेंट में अनुपम खेर की मां दुलारी भी आईं। काजोल ने दुलारी जी का हाथ पकड़ा हुआ था कि अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह लगभग गिर ही गई थीं। बाद में काजोल ने अनुपम खेर को फिल्म के लिए बधाई दी और कहा, ‘देखिए, मैं गिर भी गई।’ इस पर अनुपम खेर मुस्कुराए और बोले यह अच्छा रहा। दरअसल, जब कभी किसी फिल्म के सेट पर, उससे जुड़े इवेंट पर काजाेल गिरती हैं तो वह फिल्म हिट हो जाती है। इस बात पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन यही सच है। इस बारे में काजोल कई इंटरव्यूज में बात कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
काजोल ने अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म मेकर्स को कहानी से ज्यादा भरोसा इस बात पर होता है कि वह सेट पर गिर गई तो फिल्म हिट हो जाएगी। एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था, ‘मैं फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के सेट पर नहीं गिर तो फिल्ममेकर यानी करण जौहर को टेंशन हो गई। आखिर में फिल्म की शूटिंग खत्म होने से 2 दिन पहले मैं गिर गई। इसके बाद करण शांति से बैठ गया कि अब फिल्म हिट हो जाएगी।’
काजोल जब-तब फिल्म सेट पर गिर जाती हैं। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग में भी एक साइकिल चलाने के सीन में वह गिर गई थीं। कहा जाता है कि इस वजह से काजोल की याद्दाश्त भी थोड़े समय के लिए चली गई। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की बात करें तो यह बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई।