ऐसा है नवजोत सिंह सिद्धू के 25 करोड़ के आलीशान बंगला, अंदर ढाई करोड़ का शिवलिंग तो लगे 600 साल पुराने पेड़!

0
340

दोस्तों पूर्व  दिग्गज क्रिकेटर, पॉलीटिशियन और टेलीविजन पर्सनालिटी नवजोत सिंह सिद्धू को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। बीते साल अमृतसर में अपने लग्जरी घर में शिफ्ट हुए थे। उनका घर काफी आलीशान है और बताया जाता है उसमें काफी सुविधाएं हैं। आज आपके लिए लेकर आए हैं उनके आलीशान घर की तस्वीरें।

बता दे की 2014 में सिद्धू ने इस घर को बनवाने का काम शुरू किया था। खबरों के मुताबिक घर को बनाने में 25 करोड़ रुपये की लागत आई थी। खबरों के मुताबिक गार्डन में लगाए गए कुछ पेड़ ऐसे भी हैं जो काफी पुराने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पेड़ों को चेन्नई, बेंगलुरु और गोवा से मंगवाया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू के घर में न सिर्फ स्विमिंग पूल है बल्कि एक जिम और स्पा भी है। गार्डन में भगवान बुद्ध की बहुत ही सुंदन प्रतिमाएं भी हैं। इसके अलावा गार्डन में कुछ पेड़ भी हैं जो कई साल पुराने बताए जाते हैं। उनके घर का गार्डन भी बेहद खूबसूरत हैं। घर का इंटीरियर काफी अच्छे से डिजाईन किया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू के घर में फाउन्टेन भी लगे है।