ऐश्वर्या राय से लेकर कंगना रनौत तक इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों को कहा ना, बाद में हुईं ब्लॉकबस्टर; जानें

0
1

बॉलीवुड की कई बेहतरीन कलाकार ऐसी हैं जो आज सुपरस्टार हैं। इन लोगों ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अपने एक्टिंग करियर में इन कलाकारों ने कई ऐसी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया जो बाद में ब्लॉकबस्टर बनीं। आज हम इन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे।

ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है (1998)’ में काम करने से मना कर दिया था। यह ऐसी फिल्म है जो आज भी खूब पसंद की जाती है। उस वक्त ऐश्वर्या ने सोचा था कि फिल्म में मिल रहा रोल उनके मुताबिक नहीं था। इस फिल्म में उनको मिलने वाला टीना का रोल काफी मशहूर हुआ। हालांकि ऐश्वर्या भी आज बड़ी स्टार हैं।

रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)’ में काम करने से मना कर दिया था। बाद में इस रोल को ग्रेसी सिंह ने निभाया था। रानी को नहीं पता था कि यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक बन जाएगी। रानी मुखर्जी का यह फैसला बताता है कि बड़े सितारों को भी यह नहीं पता होता है कि उनकी फिल्म कितनी कामयाब रहेगी।

शिल्पा शेट्टी ने फिल्म ‘दिल तो पागल है (1997)’ में एक्टिंग करने से मना कर दिया था। फिल्म में उन्हें निशा का किरदार निभाना था जिसे बाद में करिश्मा कपूर ने निभाया। बाद में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और करिश्मा को इसमें अभिनय करने के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। हालांकि शिल्पा शेट्टी ने बाद में फिल्म ‘धड़कन’ में बेहतरीन काम किया।

कंगना रनौत ने फिल्म ‘सुल्तान (2016)’ और ‘बजरंगी भाईजान (2015)’ में अदाकारी करने से मना कर दिया था। वह ऐसी फिल्मों की तलाश में थीं जो उन्हें रचनात्मक लगे। ये दोनों फिल्में कामयाब रहीं। कंगना का करियर भी काफी अच्छा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here