साउथ के कई सितारों ने पूरे देश में अपनी पहचान बना ली है। इन लोगों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इनमें कई कलाकारों ने साउथ से बॉलीवुड का रुख किया है। हालांकि कुछ लोगों की हिंदी फिल्मों में अच्छी शुरुआत नहीं हो पाई है। हम यहां कुछ कलाकारों का जिक्र कर रहे हैं जो साउथ में बहुत मशहूर हैं। हालांकि वह हिंदी में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए।
जूनियर एनटीआर ने साउथ सिनेमा में खूब नाम कमाया है। उनकी साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ काफी कामयाब रही। उन्होंने बॉलीवुड में ‘वॉर 2’ (2025) से डेब्यू किया। उनके साथ ऋतिक रोशन ने अभिनय किया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं रही।
राम चरण ने भी साउथ सिनेमा में खूब नाम कमाया है। उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ काफी कामयाब रही। साल 2013 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘जंजीर’ (2013) से बॉलीवुड में कमद रखा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाल नहीं कर सकी।
विजय देवरकोंडा साउथ के कामयाब अभिनेताओं में शामिल होते हैं। उनकी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ (2017) बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब रही। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘लाइगर’ (2022) से कदम रखा। उनके साथ अनन्या पांडे थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकी।
रश्मिका मंदाना साउथ की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ काफी कामयाब रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़। उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुड बाय’ (2022) से बॉलीवुड में कदम रखा। यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई।
साउथ की फिल्म ‘बाहुबली’ से मशहूर हुए अभिनेता प्रभास का साउथ में अच्छा खासा नाम है। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘साहो’ (2019) से कदम रखा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।