Champion Trophy 2025: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर खुशी से झूमे सितारे देखिये वायरल हुई पोस्ट

0
3

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। यह जीत भारत की लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस शानदार जीत पर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सितारों ने टीम इंडिया को बधाई दी है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लिखा, “चैंपियंस की जीत। बधाई हमारे नायकों को।” साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “हमारे ब्लू ब्रिगेड को चैंपियंस ट्रॉफी की जीत की हार्दिक बधाई।”

अनुपम खेर ने उड़ान के दौरान खबर सुनते हुए लिखा, “मुंबई पहुंचा। फ्लाइट में सस्पेंस था। अभी पता चला कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली। हर हर महादेव। भारत माता की जय। हम हैं विश्व विजेता। जय हिंद।”

साउथ स्टार ममूटी ने भी टीम इंडिया की इस जीत पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, “टीम इंडिया को शानदार और दमदार जीत की बधाई।” साई धर्म तेज ने भी भारत की जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “क्या रोमांचक मैच था! टीम इंडिया को इस शानदार जीत पर बधाई।” अरुण गोविल ने भी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रच दिया। शानदार खेल और मजबूत टीम वर्क ने यह जीत दिलाई। पूरे देश को इस पर गर्व है। जय हिंद, जय भारत। जय श्री राम।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here