अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंकदर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हैं। सलमान खान ऐसे एक्टर हैं जिनका बॉलीवुड में रुतबा है। उन्होंने बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों के करियर को नई उड़ान दी है। आज हम इन्हीं कलाकारों के बारे में जानेंगे।
कटरीना कैफ आज बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा हैं। उनकी शादी विक्की कौशल से हुई है। कटरीना ने बॉलीवुड को ‘भारत’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘टाइगर थ्री’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। कटरीना ने अपने शुरुआती दिनों में बूम और सरकार जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ फिल्म से मिली। खबरें हैं कि सलमान खान ने इस फिल्म में कटरीना को काम दिलाया था। कटरीना खुद इस बात को मानती हैं कि सलमान के साथ उनकी फिल्म यादगार है।
90 के दशक में गोविंदा काफी पापुलर थे। उन्होंने कॉमेडी और रोमांस वाली फिल्में कीं। उन्होंने बॉलीवुड को ‘आदमी खिलौना है’, ‘राजा बाबू’ और ‘दुलारा’ जैसी फिल्में दीं। लेकिन एक वक्त था जब गोविंदा के करियर में डाउनफाल आया। इस वक्त सलमान खान ने गोविंदा को ‘पार्टनर’ फिल्म में काम दिलाया। इस फिल्म से गोविंदा फिर से लाइमलाइट में आए। गोविंदा और सलमान अच्छे दोस्त हैं।
बॉबी देओल ने ‘धरम वीर’ फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को ‘वादा रहा’, ‘दोस्ती’ और ‘बरसात’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। साल 2017 के आस-पास बॉबी देओल के करियर में डाउनफाल आया। इसके बाद सलमान खान ने उनकी मदद की। बॉबी देओल खुद मानते हैं कि सलमान खान ने उन्हें ‘रेस 3’ में काम दिलाने में मदद की। इसके बाद उन्हें कई फिल्में मिलीं।
अरमान कोहली ने बॉलीवुड की कई फिल्में की हैं, जिसमें ‘औलाद के दुश्मन’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘एलओसी’ शामिल है। लेकिन साल 2015 के आस-पास उनके करियर में गिरावट आई। इसके बाद वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 7’ में नजर आए। फिर वह सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नजर आए। इसके बाद उन्हें साजिद नाडियाडवाला के प्रोजेक्ट में काम मिला। अरमान ने खुद कहा कि वह सलमान खान के एहसानमंद हैं।
सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड को ‘धड़कन’, ‘दे दना दन’ और ‘कैश’ जैसी फिल्में दीं। एक वक्त ऐसा आया जब सुनील शेट्टी के करियर को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। खबरें हैं कि सलमान खान ने सुनील शेट्टी को ‘जय हो’ फिल्म में काम दिलाकर उनके करियर को नई उड़ान दी। हालांकि इसकी पुख्ता खबरें नहीं हैं।