पहली बार पति के साथ छुट्टियों बिताने जा रही गौहर दिखी बेहद खुद , नाचते हुए फैंस के साथ शेयर किया वीडियो!

0
379

दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। बीते महीने ही उन्होंने टिकटॉकर जैद दरबार से शादी की थी। जैद दरबार संग शादी के बाद गौहर खान फिलहाल एंजॉय कर रही हैं। यही नहीं इस दौरान वह फैन्स के साथ अपनी खुशियों के पल भी तस्वीरें और वीडियो के जरिए साझा कर रही हैं।

शादी के बाद अब वह पहली बार पति के साथ छुट्टियों पर जा रही हैं, जिसे लेकर गौहर खान काफी खुश नजर आ रही हैं। इस खुशी में गौहर खान ने नाचना भी शुरू कर दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मस्ती में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अभी तक 24 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

गौहर खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जब मैं सफर पर जाती हूं तो मैं इस कदर ही खुश हो जाती हूं। जाहिर है कि पति के साथ मेरी पहली छुट्टियां हैं। ” गौहर खान वीडियो में दोस्ताना फिल्म के गाने पर मस्ती में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के वीडियो में उनके डांस स्टेप और एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि पति के साथ छुट्टियों प जाने को लेकर गौहर खान काफी खुश हैं। उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही गौहर के अंदाज की भी तारीफें कर रहे हैं।