गौरी खान ने क्लिक की सुहाना की ऐसी फोटोज, जिस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए किंग खान!

0
356

दोस्तों बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना किसी बॉलीवुड  सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं। सुहाना की ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है।  हाल ही में सुहाना ने सोशल मीडिया पर कुछ और अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें सुहाना की मां गौरी खान ने क्लिक किया है।

सुहाना खान इन तस्वीरों में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वाइट आउटफिट और हाई वेस्ट डेनिम शॉर्ट्स में सुहाना का दिलकश अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। सुहाना की पिछली तस्वीरों की तरह ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

सुहाना की इन तस्वीरों को उनकी मां गौरी खान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। गौरी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हां, नीला मेरा पसंदीदा रंग है।’ सुहाना ने इसके जवाब में अपनी मां को बेस्ट फटॉग्रफर बताया है। शाहरुख खान ने भी इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है और कहा है, ‘इस तस्वीर में कोई भी रंग लो, सुहाना इसमें मौजूद है जो कि हमारा पसंदीदा रंग है।’

बता दें कि सुहाना खान ने कुछ दिनों पहले ही अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। वह इस समय न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। सुहाना ऐक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं और फैन्स बेसब्री से उनके बॉलिवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।