अभिनेता नहीं होते तो साइंटिस्ट होते किंग शाहरुख़, इस तरह हुई सिनेमा घरों में एंट्री

0
6

शाहरुख खान अगर अभिनेता नहीं होते तो क्या होते? वैसे तो उनके अभिनय कौशल और प्रशंसकों के बीच उनकी दीवानगी को देख यह सवाल करना ही अपने आप में अटपटा लगता है। लेकिन, इसका उत्तर खुद किंग खान ने दे दिया है। एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने से पहले उनकी कुछ और ही प्लानिंग थी। असल में वे साइंटिस्ट बनने के लिए पढ़ाई कर रहे थे। हाल ही में दुबई में एक समिट में खुद शाहरुख खान ने यह खुलासा किया है।

शाहरुख खान का कहना है कि इंडस्ट्री से दूर उनका करियर बिल्कुल हटकर होता। शाहरुख खान ने अपनी अभिनय यात्रा पर चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह एकेडमिक दुनिया से सिल्वर स्क्रीन तक आए। शाहरुख खान ने कहा, ‘मैंने साइंटिस्ट बनने के लिए पढ़ाई की। मैं अर्थशास्त्री बन गया और फिर मास कम्युनिकेशन सीखा।

अपने फिल्मी करियर की शुरुआत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘टेलीविजन भारत में तब आया ही था और वे मुझे 1,500 रुपये मिल रहे थो, जो कि उस समय काफी बड़ी रकम थी। इस दौरान शाहरुख खान ने उस पल का खुलासा किया, जब उनके करियर में एक अहम पड़ाव आया। शाहरुख खान ने कहा, ‘एक दिन, मैं अपने स्कूटर से घर जा रहा था और दो महिलाओं के पास रुका। उन्होंने मुझे देखा और चिल्लाने लगीं। उनकी खुशी देखकर, मैंने खुद से कहा, ‘मुझे यही करना है। मुझे लोगों को खुश करना है। इसलिए, मैं एक अभिनेता बन गया’।

शाहरुख खान ने अपनी सुपरस्टार वाली इमेज को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस छवि को बनाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हूं कि मैं अपनी छवि के लिए कड़ी मेहनत करता हूं। मैं शाहरुख खान की छवि के लिए काम करता हूं’। शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ है। इसमें उनके साथ बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here