बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें एक्टर का लुक देखकर पहली बार तो लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए। दरअसल, इस पोस्ट में नवाज एक हसीना के गेटअप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके नए लुक पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कुछ ने तो उनकी तुलना अर्चना पूरन सिंह से कर डाली। लोगों की इस तुलना पर अब अर्चना ने भी रिएक्शन दिया है।
एक इंटरव्यू के दौरान अर्चना ने कहा कि केवल हेयर स्टाइल की वजह से उनकी तुलना नवाजुद्दीन के साथ की जा रही है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘सिर्फ हेयर स्टाइल की वजह से मेरी तुलना एक्टर से की जा रही है। कपिल शर्मा शो के शुरुआती दिनों में मेरा हेयर स्टाइल ऐसा ही था।’ उन्होंने आगे कहा कि नवाज से किसी भी तरह की तुलना उनके लिए एक बड़ा कॉम्पलीमेंट है।
बता दें कि इस मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। फिल्म को अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने की तैयारी है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग का काम तेजी से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक फिल्म में बदले की कहानी दिखाई जाएगी। इसका निर्देशन अक्षत अजय शर्मा कर रहे हैं।
नवाजुद्दीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में ‘हीरोपंती 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में वह निगेटिव रोल में दिखे थे। हालांकि टाइगर श्रॉफ अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर जल्द ही ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘नूरानी चेहरा’ और ‘बोले चूड़ियां’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाते नजर आएंगे।