इन दिनों देश में दाखिले लेने का सीजन चल रहा है। लाखों बच्चे नई कक्षाओं, स्कूल और कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं। पढ़ाई की अहमियत क्या होती है, यह कोई बताने वाली बात तो है नहीं। इसलिए इसे यहीं छोड़कर हम आगे बढ़ रहे हैं और पढ़ाई को बॉलीवुड से जोड़ते हुए आपको कुछ जानकारी देने जा रहे हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने अच्छी खासी पढ़ाई की है। रणदीप हुड्डा, आयुष्मान खुराना, जॉन अब्राहम और विद्या बालन उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने लीक से हटकर अलग तरह की पढ़ाई की है। आइए जानते हैं, इनके बारे में।
रणदीप हुड्डा का नाम बॉलीवुड के उन कलाकारों की सूची में शामिल हैं, जो कमाल का अभिनय करते हैं। रणदीप पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी कम नहीं हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया स्थित मेलबर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री की है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की थी।
विद्या बालन ने इंजीनियर और डॉक्टर बनने की रेस में शामिल होने के बजाय एक अलग कोर्स में दाखिला लिया था। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। इससे पहले उन्होंने सेंट जेवियरर्स कॉलेज से समाजशास्त्र में ही स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। बता दें कि विद्या बालन हाल ही में, फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आई थीं।
आयुष्मान खुराना कम्यूनिकेशन के छात्र रहे हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स डिग्री ली है। यह पढ़ाई उनके खूब काम आई। दिल्ली स्थित रेडियो चैनल बिग एफएम में उन्होंने अपनी पहली नौकरी शुरू की थी। आयुष्मान ‘मान ना मान, मैं तेरा आयुष्मान’ शो को होस्ट करते थे।
अपनी फिटनेस और मारधाड़ वाली फिल्मों से पहचान बनाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम के पास एमबीए की डिग्री है। उन्होंने मुंबई के नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पढ़ाई की थी। इससे पहले वो मुंबई विश्वविद्यालय के जय हिंद कॉलेज में पढ़ते थे।