दर्शकों पर कितना चला दो-दो जॉली का जादू? जानें “Jolly LLB 3” का ओपनिंग डे कलेक्शन

0
25

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ आज सिनेमाघरों में लग गई है। इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और आखिर यह इंतजार पूरा हुआ। यह लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस बार भी न्याय पर आधारित कहानी में हंसी के छींटे डाले गए हैं। फिल्म में दो-दो जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी हैं। आखिर दर्शकों पर कितना जादू चला है? जानिए ओपनिंग डे कलेक्शन

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के निर्देशन की कमान पिछली दोनों फिल्मों की तरह सुभाष कपूर ने ही संभाली है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी लीड रोल में थे और दूसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने लीड रोल अदा किया। अब तीसरी फिल्म में दोनों सितारे हैं। फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 5.39 करोड़ रुपये जुटाकर शुरुआत की है।

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में करीब 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में शुरुआती कलेक्शन फिलहाल औसत से भी कम है। हालांकि, अंतिम परिणाम सामने आने तक इनमें इजाफा तय है। बता दें कि फिल्म अगर अपने बजट का 10 फीसदी कलेक्शन पहले दिन जुटाएगी तो इसे औसत माना जाएगा। 20 फीसदी पर अच्छी शुरुआत के संकेत हैं। इस हिसाब से ‘जॉली एलएलबी 3’ को डबल डिजिटल में कारोबार करना होगा।

इस कोर्टरूम फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में भी काफी पसंद की गईं। पहली फिल्म जॉली एलएलबी साल 2013 में आई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने ओपनिंग डे पर 3.05 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, दूसरी फिल्म जॉली एलएलबी 2 साल 2017 में रिलीज हुई और इसने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये कमाकर शुरुआत की थी। फिलहाल के आंकड़ों में ‘जॉली एलएलबी 3’ अभी दूसरी फिल्म से पीछे है।

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं। जॉली एलएलबी 3 की कहानी एक किसान परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। एक किसान अपनी जमीन बचाने की कोशिश करता है, लेकिन दबंग ताकतों और भ्रष्ट नेताओं की वजह से वह आत्महत्या कर लेता है। उसकी विधवा (सीमा बिस्वास) न्याय के लिए अदालत में जाती है। कोर्टरूम में पहले जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जॉली त्यागी (अरशद वारसी) अलग-अलग पक्षों में आमने-सामने होते हैं।