ओपनिंग डे पर कैसा रहा ‘तेरे इश्क में’ का हाल, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

0
3

‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बाद अब इस साल एक और लव स्टोरी फिल्म रिलीज हुई है। धनुष और कृति सेनन स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज से सिनेमाघरों में लग चुकी है। देखना ये है कि क्या ‘तेरे इश्क में’ इस साल की तीसरी सुपरहिट रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म बन सकेगी या नहीं। अब फिल्म की पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है। जानिए कैसी रही धनुष-कृति की फिल्म की शुरुआत…

‘तेरे इश्क में’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। टीजर, ट्रेलर और गानों के सामने आने के बाद से ही फैंस बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म रिलीज हुई तो उसकी पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है। सैकनिल्क के मुताबिक, ‘तेरे इश्क में’ ने खबर लिखे जाने तक 9.71 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, देर रात तक इस कलेक्शन के और भी बढ़ने की उम्मीद है।

इस फिल्म के साथ विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की ‘गुस्ताख इश्क’ भी रिलीज हुई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक ‘गुस्ताख इश्क’ ने सिर्फ 6 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में ये ‘तेरे इश्क में’ से काफी पीछे है।

इस साल ‘तेरे इश्क में’ से पहले ‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा था। इन दोनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई की बात करें तो ‘सैयारा’ ने 21.5 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की थी। जबकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन सिर्फ 9 करोड़ रुपए जुटा पाए थे। ऐसे में ‘तेरे इश्क में’ में ‘सैयारा’ से पीछे रही, लेकिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से काफी आगे रही।

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ एक जुनूनी लव स्टोरी है। फिल्म में प्यार, दर्द और जुनून देखने को मिलता है। फिल्म में धनुष और कृति के अलावा प्रकाश राज और जीशान अय्यूब भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here