Birthday Special:- 100 करोड़ का आलीशान घर और महंगी गाड़ियां, ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति जानकर चकरा जाएगा सिर

0
119

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक रोशन मोस्ट अट्रैक्टिव मैन की लिस्ट में शुमार हैं। अभिनेता बॉलीवुड में अपने लुक और डांस के लिए बहुत मशहूर हैं। ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कहो ना प्यार से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके अलावा अभिनेता ने सुपर 30, क्रिश जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं। ऋतिक ने एक वक्त पर अपने पिता राकेश रोशन के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन कुल 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। अभिनेता एक फिल्म के लिए कम से कम 35 से 70 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। साथ ही वे प्रचार प्रसार के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

अभिनेता ऋतिक रोशन का घर बॉलीवुड कलाकारों में फेमस घरों में से एक है। अभिनेता का घर मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर है। उनका घर 38,000 स्क्वायर फीट में बना है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता के इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है। ऋतिक के इस आलीशान घर में 10 से ज्यादा कारों की पार्किंग की जगह है। अभिनेता लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास 10 से भी ज्यादा महंगी गाड़ियां हैं। अभिनेता के पास रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरिज 2 है। जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास ऑडी, मर्सिडीज और पोर्श जैसे ब्रांड्स की गाड़ियां भी मौजूद हैं।

अभिनेता महंगी गाड़ियों के साथ साथ लग्जीरियस घड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं। उनके पास घड़ियों का भी बेहतरीन कलेक्शन हैं। जैसा कि अभिनेता अपने लुक्स और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इसलिए वह हमेशा स्टाइल में नजर भी आते हैं। अभिनेता के पास घड़ियों में रोलेक्स सबमरीनेर डेट जैसी घड़ियां है। जिसकी कीमत 7.5 लाख है। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने अपने घड़ियों के कलेक्शन के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह कार्टियर, राडो, और जेज़ेर लुकूल्टर जैसे ब्रांड्स की घड़ियां रखते हैं।

48 साल के अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देते हैं। वे बॉलीवुड में सबसे फीट सेलिब्रिटीज में से जाने जाते हैं। वहीं अभिनेता ने साल 2013 में अपना ब्रांड लॉन्च किया था। यह ब्रांड फिटनेस एक्सेसरीज, फुटवियर और कपड़े आदि चीजों को बनाती है। इस ब्रांड की मौजूदा नेटवर्थ लगभग 200 करोड़ रुपये है।