अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर में घुसकर बुधवार देर रात एक शख्स ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहुत सी गलतफहमियां फैल गईं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन असल में सैफ को उनके घर के स्टाफ के एक सदस्य ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, इस घटना के दौरान सैफ के छोटे बेटे तैमूर भी उनके साथ अस्पताल नहीं गए थे, जैसा कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था।
सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अपने पिता सैफ के घर से अलग बिल्डिंग में रहते हैं। इस घटना के बाद न तो वह और न ही तैमूर सैफ के साथ अस्पताल गए थे। घटना के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर खान और परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर मौजूद थे। वे सभी सो रहे थे। सैफ को अपने छोटे बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे से कुछ आवाजें आईं, जिससे वह जाग गए। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा, तो पाया कि लुटेरा घर के सहायकों के साथ बहस कर रहा था। यह देख सैफ ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए लुटेरे से संघर्ष किया और अपने सहायकों को बचाने के लिए उसे रोकने की कोशिश की।
सैफ पर कथित तौर पर एक हमलावर ने ढाई इंच के चाकू से हमला किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने उनके घाव से चाकू निकाला है। बताया जा रहा है कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं। इस घटना की सोशल मीडिया पर लोगों के साथ कई सितारों ने भी निंदा की है। साथ ही अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।