एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने खुद यह खुशखबरी अपने सभी चाहने वालों के साथ शेयर कर दी है. इलियाना ने अपने नन्हे शहजादे की फोटो भी पूरी दुनिया के सामने दिखा दी है. इसी के साथ उन्होंने बेटे का नाम भी बता दिया है. इलियाना ने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन (Koa Phoenix Dolan) रखा है.
इलियाना ने बेटे की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने बच्चे की डेट ऑफ बर्थ भी बताई है. इलियाना ने बताया कि उन्होंने 1 अगस्त, 2023 को बेटे को जन्म दिया था. इलियाना ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत करते हुए हमें कितनी खुशी हो रही है. हमारा दिल भर गया है.’
View this post on Instagram
अब इलियाना को मां बनने और जिंदगी के एक नए पड़ाव पर पहुंचने के लिए फैंस और मशहूर हस्तियों से ढेरों शुभकामनाएं मिलने लगी हैं. लगातार उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स बढ़ते ही जा रहे हैं. कुछ मिनटों में ही हजारों लोगों ने इलियाना को बधाई दे दी है.
इलियाना ने अप्रैल में प्रेग्नेंस का ऐलान किया था. इसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में रहीं. लंबे वक्त तक एक्ट्रेस ने बेटे के पिता के नाम पर सस्पेंस बनाकर रखा. हालांकि, बाद में उन्होंने खुलासा कर दिया. खबरों की माने तो इलियाना की सगाई हो चुकी है, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की. ऐसे में बिना शादी के प्रेग्नेंट होने की वजह से भी इलियाना को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन एक्ट्रेस इस नेगेटिविटी से दूर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए खूब पोज देती रहीं.