जूनियर एनटीआर इन दिनों चर्चा में हैं। वह अपने साले नरने नितिन की शादी में बेहतरीन आउटफिट में पहुंचे। शादी समारोह काफी आकर्षक था क्योंकि यहां जूनियर एनटीआर के परिवार वाले और फिल्मी दुनिया के कई लोग मौजूद थे। नरने नितिन की शादी में जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी के साथ पहुंचे।
#NarneNithiin Weds #LakshmiShivani #JrNTR #LakshmiPranathi #Venkatesh #ranadaggubati pic.twitter.com/1e790JLHCl
— Filmy Focus (@FilmyFocus) October 11, 2025
जूनियर एनटीआर के साले की शादी दक्षिण भारतीय परंपराओं से हुई है। समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। जाने-माने व्यवसायी और मीडिया हस्ती नरने श्रीनिवास राव के बेटे नरने नितिन ने वेंकट कृष्ण प्रसाद तल्लूरी की बेटी लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी के साथ शादी की है।
Annayya – Vadina ♥️🤩
A beautiful pair #JrNTR – #Pranathi @tarak9999 #ManOfMassesNTR pic.twitter.com/0BZEgBB4rS
— AndhraNTRFC (@AndhraNTRFC) October 11, 2025
जूनियर एनटीआर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वह पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शादी की रस्में निभाई हैं। जूनियर एनटीआर और उनके परिवार ने नए जोड़े को आशीर्वाद भी दिया। फैंस उनकी इस मौजूदगी से खुश हैं। जहां शादी हुई उस जगह को हल्के सुनहरे रंग से मंदिर शैली में सजाया गया। शाम को यह जगह किसी सेलिब्रिटी की शादी समारोह के बजाए पारिवारिक मिलन का अड्डा बन गया। जूनियर एनटीआर का परिवार इस समारोह में बहुत सादगी भरा लग रहा था।
మన ఎన్టీఆర్ సందడి..బామ్మర్ది పెళ్ళిలో…@tarak9999 #JrNTR #NTR #NarneNithiin #shivani #wedding pic.twitter.com/1csrd4jmyL
— i am Rajesh(NRT)“🐉” (@rajeshntripati) October 11, 2025
हाल ही में जूनियर एनटीआर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए। इसमें उनके साथ बॉलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन भी थे। जल्द ही वह फिल्म ‘एनटीआरनील’ का हिस्सा होंगे।