सामने आई काजल अग्रवाल की हल्दी सेरेमनी की फोटोज, मंगेतर गौतम संग आज लेंगी साथ फेरे!

0
530

दोस्तों साउथ फिल्म जगत की जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने गुरुवार सुबह  मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अब हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उत्सव में काजल अग्रवाल अपने मंगेतर गौतम संग डांस करती भी नजर आईं।

बता दे की काजल अग्रवाल आज गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधेगीं। 30 अक्टूबर को संगीत की रस्म होगी और इसी दिन काजल शादी के भी बंधन में बंध जाएंगी। प्राइवेट सेरेमनी में सिर्फ परिवार के लोग शामिल होंगे। काजल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हल्दी सेरेमनी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

गुरुवार को मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब काजल अग्रवाल के कई फैन पेज पर उनकी हल्दी की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। उनके चेहरे और शरीर पर हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पीले कलर का आउटफिट पहन रखा है।इस मौके पर उन्होंने साधारण पीली सलवार-कमीज पहनी हुई है।

फैन्स उनकी फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। इस फोटो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि काजल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘मैंने हां कर दी। मुझे आप लोगों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है मैं गौतम किचलू से 30 अक्टूबर, 2020 को शादी करने जा रही हूं।”हमने एक छोटी सी प्राइवेट सेरेमनी रखी है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल होंगे। हम दोनों साथ में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।’