अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं, जो अपनी केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, दोनों स्वभाव से बहुत अलग हैं। जहां काजोल चुलबुली और बातूनी हैं, वहीं अजय शांत नेचर के हैं, लेकिन एक-दूसरे से इतना अलग होने के बावजूद दोनों कपल गोल्स देने में कभी फेल नहीं होते। अब हाल ही में, काजोल ने अपने और अजय के प्यार की शुरुआत पर बात की है। ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के साथ एक इंटरव्यू में काजोल ने अजय संग अपने रोमांस की शुरुआत पर खुलकर बात की।
काजोल ने खुलासा किया कि जब वह पहली बार अजय से फिल्म के सेट पर मिली थीं, तब वह किसी और को डेट कर रही थीं, जो काफी हैंडसम भी था। काजोल ने अजय के साथ फिल्म करने को थैंक्स बोलते हुए कहा कि फिल्म के दौरान वह अच्छे दोस्त बन गए थे और बात करना शुरू कर दिया था। अंत में दोनों दोस्त से ज्यादा बन गए। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें अपने प्यार का एहसास हुआ, तो दोनों ने अपने-अपने पार्टनर्स से ब्रेकअप कर लिया था।
काजोल और अजय देवगन ने साल 1999 में शादी की थी। दोनों की शादी को 24 साल से ज्यादा हो चुके हैं और दोनों दो बच्चों न्यासा व युग के माता-पिता हैं। अपनी शादी की सफलता का राज खोलते हुए काजोल ने स्वीकार किया कि यह ‘आसान नहीं’ था। उन्होंने कहा कि रिश्ते और शादी को बनाए रखने के लिए इस पर हर दिन काम करना होता है।
उन्होंने खुद को बदलने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सक्सेसफुल मैरिज के लिए शादी पर काम करने के साथ-साथ अपने साथी के बारे में ‘नई चीजें’ स्वीकार करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा, “लोग बढ़ते हैं और बदलते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि वह अब वैसी नहीं हैं, जैसी 21 साल की थीं और न ही अजय वैसे हैं, जैसे वह 30 साल के थे। एक्ट्रेस कहती हैं, “हम अभी भी एक-दूसरे को थोड़ा दिलचस्प पाते हैं।”
काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पिछली बार ‘सलाम वेंकी’ में नजर आईं एक्ट्रेस जल्द ही ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘सरजमीन’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी। वहीं, अजय देवगन की बात करें, तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘भोला’ रिलीज हुई है। इसके अलावा, उनके पास ‘मैदान’, ‘सिंघम अगेन’, ‘औरों में कहां दम था’ जैसी फिल्में हैं।