दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं जिनका जलवा इंडस्ट्री में तीन दशकों से कायम है। वहीं काजोल का पूरा घराना फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है। काजोल की मां तनुजा बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं तो वहीं उनके पिता शोमू मुखर्जी भारतीय फिल्म निर्देशक, लेखक और प्रोड्यूसर थे। इसके साथ ही काजोल की मौसी भी फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी है।
आपको बता दे की अभिनेत्री काजोल की मौसी भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रह चुकी हैं। एक ऐसी अदाकार जो कभी मेल लीड हीरो को टक्कर देती थीं और उनके बराबर ही आंकी जाती थीं उनका नाम है नूतन। वहीं ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि नूतन ही पहली मिस इंडिया थीं जो एक्ट्रेस बनीं वो भी असाधारण। चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वालीं नूतन ने फेमिना मिस इंडिया कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया और वो इसे जीत भी गईं।
नूतन ने अपने दौर की बेहतरीन फिल्मों में काम किया। नूतन ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस ही काम शुरु कर दिया था जब वो केवल 14 साल की थीं। फिल्म का नाम था हमारी बेटी। लेकिन एक्टिंग की दुनिया में उनकी असल पारी शुरु हुई उनकी फिल्म सीमा से जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। ये उनकी पहली फिल्म थी जिसमें वो छा गई थीं। इसके बाद भी उन्हें अवॉर्ड मिलने का सिलसिला जारी रहा। दूसरी बार उन्हें सुजाता के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला।
1964 में बंदिनी, 1968 में मिलन, 1979 में मैं तुलसी तेरे आंगन की रिलीज़ हुई और इन फिल्मों के लिए उन्हें फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला। यानि 60 के दशक से जो जलवा शुरु हुआ वो 70 के दशक में भी बरकरार रहा। खास बात ये थी कि नूतन शादी के बाद भी फिल्मों में उसी तरह सक्रिय रहीं और खूब काम करती रहीं। उनके काम को हमेशा ही सराहा गया और शादी के बाद उनकी प्रोफेशनल लाइफ में किसी तरह का कोई अंतर नहीं आया।