हिंदी सिनेमा की बीते तीन दशकों की नंबर वन हीरोइनों श्रीदेवी, हेमा मालिनी और माधुरी दीक्षित के मुकाबले इस दौर की नंबर वन हीरोइन दीपिका पादुकोण ने कामयाबी का अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। उनकी सिर्फ बीती चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है, उसकी गिनती इन दिनों मुंबई फिल्म जगत में बीते दौर की नंबर वन हीरोइनों की कमाई को आज के हिसाब से जोड़कर खूब की जा रही है। सट्टा बाजार में दीपिका की अगली फिल्म शुरू होने के महीने पर अभी से सट्टा लग रहा है और इन सारे कयासों से दूर दीपिका इसी सर्दियों में अपने घर में किलकारी सुनने को बेताब हैं।
भारतीय सिनेमा की हीरोइन नंबर वन दीपिका पादुकोण को जितने भी लोग करीब से जानते हैं, वह उनकी विनम्रता, परस्पर आदर की भावना और समावेशी विकास की कोशिशों की तारीफ करते नहीं थकते। बीते साल फिल्म ‘पठान’ से शुरू हुआ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मो का सिलसिला ‘जवान’ से होता हुआ ‘कल्कि 2898 एडी’ तक आ पहुंचा है। बीच में ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ भी उन्होंने उड़ान भरी और महज इन चार फिल्मों का कलेक्शन पौने चार हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया।
ट्रेड जानकारों की मानें तो दीपिका ने सिर्फ इन चार फिल्मों से वह कर दिखाया है, जो उनकी पूर्ववर्ती नंबर वन हीरोइनें जैसे हेमा मालिनी, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित अपने पूरे करियर में कभी नहीं कर पाईं। लेकिन, दीपिका के लिए ये कामयाबी उस आसमान का बस एक ध्रुवतारा है जिसमें उन्हें अपनी सफलता के अभी कई सितारे टांकने बाकी हैं। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में काम करने को वह अपने जीवन का एक ऐसा संयोग मानती हैं जो शायद ईश्वरीय संकेत रहा।
फिल्मी परदे पर किसी गर्भवती महिला का किरदार निभा रही कोई अदाकारा खुद भी असल जीवन में गर्भवती हो, ऐसा पहले कभी देखा नहीं गया। फिल्म ‘जवान’ में भी उनका मां बनना लोगों को अब भी याद है। जन्माष्टमी पर बीते साल रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने देवकी जैसी दमक दिखाई और इस बार वह फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अपने बच्चे के लिए आग से होकर गुजरीं। ‘पद्मावत’ में जौहर वाला दृश्य दीपिका की अभिनय यात्रा में अब तक जो मील का पत्थर रहा है, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में वह उससे एक पड़ाव आगे निकल आई हैं।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्देशक नाग अश्विन इस बारे में कहते हैं, “कलयुग के विष्णु अवतार ‘कल्कि’ की ये फिल्म बात करती है। फिल्म में मां का जो किरदार है, उसके लिए दीपिका पादुकोण जैसी रूपवती और दमकती जैसी अभिनेत्री ही मेरी पहली पसंद थी, और जब खुद दीपिका मुझे मिल गईं तो मुझे भी ये किसी वरदान जैसा ही लगा।”