कपिल शर्मा की शादी में विलेन बन गए थे गिन्नी के पिता, शादी से साफ कर दिया था इंकार!

0
412

दोस्तों टीवी जगत जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार पेरेंट्स बन चुके हैं। गिन्नी ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है, इससे पहले कपिल के घर बेटी का जन्म हुआ था।  बता दे की कपिल शर्मा की लव लाइफ में काफी उतर चढ़ाओ आये थे साथ ही उनकी शादी में भी परेशानिया सामने आई थी।


बता दे की कपिल की प्रेम कहानी की शुरुआत साल 2005 में जालंधर के HMV कॉलेज से हुई थी। असल में यहां गिन्नी स्टूडेंट हुआ करती थीं और कपिल उस दौरान प्ले डायरेक्ट किया करते थे ताकि कुछ पैसे कमा सकें। ऐसे ही एक प्ले के सिलसिले में ऑडिशन लेने के लिए कपिल, गिन्नी के कॉलेज में पहुंचे थे जहां इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।

ख़बरों की मानें पहली मुलाकात के समय कपिल की उम्र जहां 24 साल थी तो गिन्नी महज 19 साल की थीं। कहते हैं कि प्ले की रिहर्सल के दौरान गिन्नी, कपिल के लिए घर से बना खाना भी लाया करती थीं। गिन्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यही वह दौर था जब वह कपिल को मन ही मन पसंद करने लगी थीं।

इसके बाद दोनों के मेलजोल का सिलसिला बढ़ता चला गया और एक दिन कपिल ने गिन्नी के पिता से उनका हाथ मांगा लेकिन कहते हैं कि गिन्नी के पिता ने इस शादी के लिए साफ़ इनकार कर दिया था। फिर बाद में काफी समस्याओ का सामना करने के बाद दोनों की शादी हुई , 24 दिसंबर 2016 को कपिल ने गिन्नी को कॉल किया कहा कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं। 12 दिसंबर 2018 को कपिल और गिन्नी ने शादी कर ली थी।