कृष्णा अभिषेक अब कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने ‘एग्रीमेंट इशूज’ कहकर शो छोड़ने की वजह बताई। लेकिन कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के बीच रायवलरी कई साल पुरानी है।
कपिल शर्मा ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन जब से फैंस को पता चला है कि कृष्णा अभिषेक इस नए सीजन का हिस्सा नहीं होंगे तो फैंस को बड़ा झटका लगा है। कहा जा रहा है कि कृष्णा अभिषेक अपना कुछ नया प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं, जिस वजह से वह कपिल के शो का हिस्सा नहीं होंगे। भारती सिंह ने भी अपने एक वीडियो में इसका हिंट दिया था। वहीं कृष्णा अभिषेक ने कहा कि कुछ ‘एग्रीमेंट इशूज’ के कारण वह ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन फैंस को अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कृष्णा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने का फैसला कर लिया और कपिल भी मान गए? अब असल वजह क्या है यह तो कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक ही जानें। लेकिन दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी पहले से रही हैं।
कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के बीच यह रायवलरी ‘कॉमेडी सर्कस’ के जमाने से है। खुद कृष्णा अभिषेक ने यह बात एक इंटरव्यू में कही थी। कृष्णा अभिषेक ने 6 साल पहले 2016 में ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा था, ‘अब कोई रिस्पेक्ट नहीं बची क्योंकि हमारे बीच कॉमेडी सर्कस’ के वक्त से ही कोल्ड वॉर चल रही थी। हम दोस्त नहीं हैं…हमारे बीच रायवलरी है।’
कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक पंजाबी शो से की थी, लेकिन वह 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जीतकर चर्चा में आए थे। इसके बाद कपिल शर्मा ने ‘कॉमेडी सर्कस’ में हिस्सा लिया। इसमें सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक के अलावा कई और कॉमेडियंस थे। कृष्णा अभिषेक 2002 से फिल्मों में काम कर रहे थे और इस लिहाज से वह कपिल शर्मा से एक्सपीरियंस के मामले में 5 साल बड़े थे। लेकिन कपिल शर्मा ने धमाल मचा दिया था। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जीतने के बाद कपिल शर्मा ने लगातार ‘कॉमेडी सर्कस’ के छह सीजन जीते थे। उसी शो से कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के बीच प्रतिस्पर्धा और कोल्ड वॉर शुरू हो गया।
View this post on Instagram
कपिल शर्मा ने 2013 में अपना शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ लॉन्च किया। शो अच्छा चल रहा था, पर कुछ समय बाद कपिल शर्मा का मेकर्स के साथ कुछ झगड़ा हो गया। कपिल शर्मा ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ छोड़ दिया। इसके बाद जहां कपिल रायवल चैनल सोनी पर अपना नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आए, वहीं कलर्स ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का नाम बदलकर ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ कर दिया। इस शो की कमान कृष्णा अभिषेक के हाथों में दे दी गई।
View this post on Instagram
कृष्णा अभिषेक ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील ग्रोवर के एक्जिट के बाद कदम रखे थे। उन्होंने सपना पार्लर वाली के अलावा जग्गू दादा (जैकी श्रॉफ) और धर्मेंद्र के रोल में ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया। कृष्णा अभिषेक ने कहीं न कहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील ग्रोवर की जगह को भर दिया था। पर अब कृष्णा अभिषेक के ‘द कपिल शर्मा शो’ में न रहने से नए सीजन में एक खालीपन जरूर नजर आएगा।