दोस्तों कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दूसरी बार पापा बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर साफ कर दिया है कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। द कपिल शर्मा शो अगले महीने से ऑफ़ एयर हो रहा है। शो के बंद होने की कोई आधिकारिक वजह का खुलासा तो नहीं किया गया था, मगर कयास लगाये गये थे कि शो कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ की दूसरी प्रेग्नेंसी की वजह से बंद किया जा रहा है।
ट्विटर पर #AskKapil सेशन के दौरान एक फैन ने कपिल से सवाल पूछा कि द कपिल शर्मा शो ऑफ एयर क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने लिखा, ताकि मैं घर पर रहकर अपनी पत्नी के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत कर पाऊं। कपिल के इस जवाब के आते ही उन्हें बधाई मिलने का तांता लग गया।
पिछले कुछ महीनों से ये कयास लग रहे थे कि कपिल दूसरी बार पापा बनने वाले हैं लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई थी मगर अब कपिल ने खुद ये खुशखबरी सुनाकर फैन्स को खुश होने का एक मौका दे दिया है। कपिल इससे पहले एक बेटी अनायरा के पिता बन चुके हैं।
अनायरा का जन्म दिसंबर 2019 में कपिल-गिन्नी की वेडिंग एनिवर्सरी से दो दिन पहले हुआ था। कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी। दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कपिल के कॉमेडी शो ‘ द कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन काफी सफल साबित हुआ। ये फरवरी में ऑफ एयर हो जाएगा और कुछ महीनों बाद नए कॉन्सेप्ट के साथ दोबारा शुरू होगा। इस बीच कपिल नेटफ्लिक्स की एक वेबसीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी करेंगे।