दादा धर्मेन्द्र, चाचू बॉबी देओल और पापा सनी देओल ने कुछ इस तरह किया बर्थडे विश!

0
515

दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सनी देओल के बेटे करण का आज 27 नवंबर को जन्मदिन मना रहे है और घरवालों ने अपने इस लाडले पर खूब जमकर प्यार लुटाया है।  चाचा बॉ़बी देओल ने और दादा जी धर्मेन्द्र ने प्यार भरा विश किया है।

करण के दादा धर्मेन्द्र ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें करण के गले में फूलों की माला दिख रही है और वह उन्हें कुछ खिलाते दिख रहे हैं। धर्मेन्द्र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैन्स को उनसे मिले विश के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।

बता दे की बॉबी देओल ने भी करण के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और लिखा है- हैपी बर्थडे बेटा। वहीं सनी देओल ने हैशटैग के साथ अपने बेटे करण को बर्थडे विश किया है। वही पापा सनी देओल ने भी करण को जन्मदिन की भाई दी है।

बता दे की करण ने सहर बाम्बा के साथ ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलिवुड में डेब्यू कर चुके है, करण की फिल्म पिछले साल रिलीज़ हुई थी,  जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले थे। करण भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अक्सर अपने बचपन की यादें फैन्स से शेयर किया करते हैं।