दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सनी देओल के बेटे करण का आज 27 नवंबर को जन्मदिन मना रहे है और घरवालों ने अपने इस लाडले पर खूब जमकर प्यार लुटाया है। चाचा बॉ़बी देओल ने और दादा जी धर्मेन्द्र ने प्यार भरा विश किया है।
Thanks , for your good wishes on KARAN’s BIRTHDAY 🎂 . pic.twitter.com/weMbwtWFYE
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 27, 2020
करण के दादा धर्मेन्द्र ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें करण के गले में फूलों की माला दिख रही है और वह उन्हें कुछ खिलाते दिख रहे हैं। धर्मेन्द्र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैन्स को उनसे मिले विश के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।
बता दे की बॉबी देओल ने भी करण के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और लिखा है- हैपी बर्थडे बेटा। वहीं सनी देओल ने हैशटैग के साथ अपने बेटे करण को बर्थडे विश किया है। वही पापा सनी देओल ने भी करण को जन्मदिन की भाई दी है।
बता दे की करण ने सहर बाम्बा के साथ ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलिवुड में डेब्यू कर चुके है, करण की फिल्म पिछले साल रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले थे। करण भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अक्सर अपने बचपन की यादें फैन्स से शेयर किया करते हैं।