करण जौहर बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म निर्माता और निर्देशकों में से एक हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से एक शानदार फिल्में दी हैं. भले ही वह एक जाना माने निर्शदेश के बेटे क्यों न हो, पर करण को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी. भले आज उन पर नेपेटिज्म का भी आरोप लगता है, लेकिन उन्होंने खुद कभी अपने पिता की फेम का इस्तेमाल नहीं किया. करण जौहर ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक के तौर पर नहीं की थी.
करण जौहर ने बॉलीवुड में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर कदम रखा था. वह आज फिल्म इंटस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांड वाले फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि करण जौहर ने शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम किया था. वह फिल्म से बतौर असिस्टिंग डायरेक्टर भी जुड़े थे, वहीं शाहरुख को स्टाइल करने की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई थी.
इतना ही नहीं करण जौहर को ‘दिल तो पागल है’, ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर की जिम्मेदारी दी गई. इन फिल्मों में भी शाहरुख खान उनके पसंदीदा कलाकार थे.
हालांकि निर्देशक अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी ट्रेंड करते रहते हैं. उनकी ड्रेस और स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है. अक्सर उनका कूल लुक सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.
View this post on Instagram
करण फिलहाल ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से निर्देशक की कुर्सी पर कई साल बाद कम बैक किया है. निर्देशक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. वहीं धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे. यह फिल्म जुलाई में दस्तक देगी.