अतरंगी शर्ट में कैटरीना कैफ ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, साझा की हैं तस्वीरें

0
196

पनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर दुनियाभर में एक अलग पहचान हासिल कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीन कैफ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कैटरीन के फैंस सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश लुक्स के भी दीवाने रहते हैं.

ऐसे में वह भी कभी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़तीं. कैटरीना अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाती हैं. अब फिर से एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झकल इंस्टाग्राम पर फैंस को दिखाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

फोटोज में कैटरीना को अल्फाबेट प्रिंट शर्ट पहने देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग पैंट पेयर की है. लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है और बालों को बांधा हुआ है. इसके साथ कैटरीना ने हूप ईयररिंग्स पहने हुए हैं. यहां वह सोफे पर बैठ अलग-अलग पोज दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)


कुछ ही घंटों में कैटरीना की इन फोटोज पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस ही नहीं, मशहूर हस्तियों ने भी इस पर खूब कमेंट्स किए हैं. कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आने वाली हैं.