दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में बुधवार की रात का हर दर्शक को इंतजार था। बुधवार के एपिसोड में हॉटसीट पर मंगलवार की रोलओवर कंटेस्टेंट नाजिया नसीम थीं। नाजिया ने काफी सूझ-बूझ के साथ अपना खेले खेला और बड़ी तेजी से शुरुआती दो पड़ाव पार कर लिए और नाज़िया ने बुधवार के एपिसोड में एक के बाद एक 15 सवालों के जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीत लिए। नाज़िया को देख अमिताभ बच्चन भी दंग थे। रॉयल एनफील्ड में कम्यूनिकेशन मैनेजर नाज़िया ने बताया है कि वह जीत की इस बड़ी रकम का क्या करेंगी।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटररव्यू में नाज़िया कहती हैं, ‘यह अविश्वसनीय सा लगता है। परिवार और दोस्तों ने जिस तरह मेरा स्वागत किया है मैं अविभूत हूं। दर्शकों ने जिस तरह मुझ पर प्यार लुटाया है, मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं हमेशा से महिला अधिकारों को लेकर मुखर रही हूं और मुझे खुशी है कि केबीसी में यह मुकाम एक महिला ने पाया है। मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद कहना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए।’
नाज़िया बताती हैं कि जब अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में ‘एक करोड़’ रुपये कहा तो वह इमोशनल हो गईं। वह कहती हैं, ‘मैं सच में रोने लगी थी। उन्होंने मेरे लिए खड़े होकर तालियां बजाईं, मुझे लग रहा था जैसे यह सब सपना है। वह मुझसे लगातार कह रहे थे कि उन्हें मुझ पर गर्व है। वह बीच-बीच चुटकुले भी सुना रहे थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई इतनी बड़ी शख्सियत मेरे लिए ऐसा कुछ कहेगा।’
नाज़िया दिल्ली में रहती हैं, लेकिन वह मूल रूप से रांची की रहने वाली हैं। रांची जिले के डोरंडा पारसटोली इलाके से ताल्लुक रखती हैं। उनके पति का नाम शकील है और वह एक ऐड एजेंसी चलाते हैं। शकील छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। नाज़िया की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई रांची से की, जबकि उसके बाद उन्होंने दिल्ली के आईआईएमसी से पत्रकारिता की पढ़ाई की।
बता दे की नाज़िया से जब पूछा गया कि वह 1 करोड़ रुपये की जीत की रकम का क्या करेंगी तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक ऐसा कुछ सोचा नहीं है। मेरे दो-दो माता-पिता हैं। मैं कुछ पैसे उनके स्वास्थ की सुरक्षा के ऊपर खर्च करना चाहूंगी। मेर एक 10 साल का बेटा है, जो फुटबॉल के पीछे पागल है। कुछ पैसे मैं उसकी ट्रेनिंग पर खर्च करूंगी। कोशिश यही रहेगी कि ये पैसे वहां खर्च हो, जहां से हमारी जिंदगी में कुछ बदलाव आए।’