बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. अपनी एक्टिंग और लुक्स से लाखों फैंस को इंप्रेस किया है. कियारा आडवाणी अक्सर अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक को लेकर इंटरनेट की सुर्खियों में बनी रहती हैं. इंटरनेट पर उनका बोल्ड अवतार धमाल मचा रहा है.
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपना बोल्ड लुक शेयर किया है. ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कियारा ने ब्लैक आउटफिट के साथ लाइट मेकअप कैरी किया हुआ है. लाइट मेकअप और पोनीटेल हेयरस्टाइल में कियारा लाखों फैंस का दिल घायल कर रही हैं.
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी ने हाई थाई स्लिट ड्रेस में जमकर अपना फिगर फ्लॉन्ट किया है. हॉल्टर नेक ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की हील कैरी की हुई है. लाइट ब्राउन शेड लिपस्टिक में कियारा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों पहली बार शेरशाह फिल्म में एक साथ नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान कियारा और सिद्धार्थ करीब आए थे. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली थी. कियारा और सिद्धार्थ के रिलेशनशिफ का खुलासा करण जौहर के शो में हुआ था.