Kiara और Sidharth के नाम से मिलकर बना सरायाह मल्होत्रा, जानें क्या है बेटी के नाम का असल मतलब?

0
8

जुलाई महीने में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बेटी का जन्म हुआ। आज शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी का नाम फैंस को बताया। दोनों ने अपनी राजकुमारी को ‘सरायाह’ नाम रखा है। फैंस का मानना है कि यह नाम दोनों ने अपने नामों को जोड़कर बनाया है लेकिन इसका मतलब क्या होता है? हम आपको बताते हैं कि इस नाम का मतलब क्या है?

कियारा और सिद्धार्थ की बेटी सरायाह का मतलब संस्कृत, अरबी दोनों भाषाओं में अलग-अलग है। संस्कृत भाषा में इस नाम का मतलब सार या तत्व होता है। वहीं अरबी भाषा में सरायाह का मतलब होता है, शुद्ध या सम्मान से भरा। इसके अलावा हिब्रू में इस नाम का अर्थ राजकुमारी होता है। इसी नाम को चमक और सौम्यता शब्द से भी जोड़ा जाता है। सौम्य का अर्थ कोमल होता है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी पोस्ट में बेटी सरायाह को ईश्वर का आशीर्वाद कहा है। उनके लिए नन्ही परी किसी राजकुमारी से कम नहीं है। बेटी की परवरिश करने के लिए इन दिनों कियारा ने भी करियर ब्रेक लिया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह कुछ वक्त पहले फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आए थे। अगले साल वह एक फिल्म ‘वन’ में नजर आएंगे। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में वह व्यस्त हैं। यह एक हॉरर जाॅनर की फिल्म है। पिछले दिनों पैरेंटिंग को लेकर भी सिद्धार्थ ने बात की थी, वह पिता होने की सभी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here