रविवार को आईपीएल16 (IPL 16) में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार जीत हासिल की थी. टीम को मिली इस विक्ट्री पर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी झूम उठे.
बादशाह ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर पर क्रिकेटर के चेहरे की एक एडिटिड इमेज के साथ रिंकू सिंह को बधाई दी थी. वहीं अब रिंकू सिंह ने भी शाहरुख खान के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए उन्हें इस प्यार के लिए शुक्रिया कहा है.
रविवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख ने लिखा था, “झूमे जो रिंकूउउउ!!! माई बेबी रिंकू सिंह और और वेंकटेश अय्यर तुम लोग काफी शानदार हो. और हां हमेशा याद रखें की भरोसा सबसे बड़ी चीज होती है. मुबारक हो कोलकाता नाइट राइडर्स.’ वहीं रिंकू ने सोमवार को शाहरुख के ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा, “शाहरुख सर यार, लव यू सर और आपके लगातार सपोर्ट के लिए थैंक्यू.”
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स रिंकी को अब बधाई दे रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा, ” रिंकू- रिंकू-रिंकू.. ये क्या था?”अर्जुन रामपाल ने लिखा, “ओएमजी केकेआर, रिंकू सिंग लगातार 5 छक्के.क्या अविश्वसनीय चेज है, ऐसा कुछ भी कभी नहीं देखा. बिल्कुल खुश करने वाला. बधाई केकेआर, हैट्रिक,आईपीएल2023 पागलपन.”
रविवार को आईपीएल मैच में केकेआर की जीत के हीरो बाएं हाथ के दमदार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) रहे थे. उन्होंने जीटी के बॉलर यश दयाल के मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ कर सबको हैरान कर दिया. इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई. वहीं जैसा कि केकेआर ने आईपीएल मैच में बड़ी जीत हासिल की वैसे ही को-ऑनर जूही चावला की आंखे भी खुशी से नम नजर आईं. एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें शाहरुख खान इस मैच के लिए मौजूद नहीं थे. वहीं अपनी टीम सपोर्ट करने के लिए जूही चावला पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस स्टैंड से टीम के लिए चीयर करती नजर आईं. जहां एक समय लग रहा था कि केकेआर मैच हार जाएगी. वहीं रिंकू के आखिरी ओवर ने खेल को पूरी तरह से बदल दिया. खुशी से झूमने के अलावा, जूही को कुछ आंसू बहाते हुए और एक वीडियो में अपनी आंखें पोंछते हुए स्पॉट किया गया.