जानें टॉप दस सीरियल के नाम, टीआरपी के मामले में आगे बढ़ा ‘उड़ने की आशा’, ‘झनक’ आया एक पायदान नीचे!

0
26

टेलीविज़न की दुनिया में सीरियल में अच्छी टीआरपी का इंतजार सभी करते हैं। कुछ सीरियल दर्शक पसंद करते हैं, कुछ को नापसंद करते हैं। ऐसे में सारा असर पड़ता है टीआरपी पर। इस हफ्ते रिसर्च काउंसिल की ओर से इस हफ्ते के टीआरपी रेटिंग सामने आ गई हैं। आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते के टॉप 20 अच्छे टीआरपी सीरियल्स के बारे में।

टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा टीआरपी पाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ ही है। दूसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अच्छे टीआरपी रेटिंग्स मिले हैं। तीसरे नंबर पर है, ‘झनक’। चौथे नंबर पर है ‘उड़ने की आशा’। पांचवें नंबर पर है ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’। छठवें नंबर पर है- गुम है किसी के प्यार में। सातवें नंबर पर आएगा मंगल लक्ष्मी। आठवें नंबर पर है शिव शक्ति। मेरा बालम थानेदार नौवें नंबर पर है। वहीं, दसवें नंबर पर है सीरियल दुर्गा।

हर बार की तरह इस बार भी अनुपमा सीरियल पहले स्थान पर है। रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना अभिनीत ये शो इस बार भी पहले स्थान पर है। शो को खूब प्यार मिल रहा है और हाल ही में इसने 15 साल आगे की एक बड़ी छलांग लगाई है।

इस हफ्ते ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल को टीआरपी में दूसरा स्थान मिला है। शो में अभिरा और अरमान की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

झनक ने पिछले साल से ऊपर उछाल मारी है। शो इस हफ्ते टीआरपी के मामले में तीसरे स्थान पर आ गया है। झनक की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है।

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा अभिनीत ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते लुढ़क कर चौथे स्थान पर आ गया है। शो में दोनों की कहानी प्रशंसकों को पसंद आ रही है।

‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ एक पायदान फिसलकर पांचवे स्थान पर आ गया है। सीरियल टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। यह शो प्रशंसकों को पसंद आ रही है।