आज से शुरू होंगे कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट के प्री वेडिंग फंक्शन, जानें इवेंट की पूरी डिटेल

0
88

पुलकित सम्राट एक्ट्रेस कृति खरबंदा का घर सज चुका हैं. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपल के आज यानी 13 मार्च से प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे. आज कृति के हाथों में पुलकित के नाम की मेहंदी लगेगी.

13 मार्च को पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मेहंदी सेरेमनी होगी. कृति खरबंदा अपने हाथों में आज पति के नाम की मेहंदी रचाएंगी. वहीं 14 मार्च को हल्दी सेरेमनी होने वाली है. हल्दी का कार्यक्रम दिन में होगा और फिर इसी दिन शाम को कॉकटेल नाइट यानी संगीत सेरेमनी होगी. हालाकिं अभी तक किसी भी तरह का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 मार्च को कपल हरियाणा के मानेसर में अरावली पहाड़ियों के बीच बसे आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में सात फेरे लेंगे. इस शादी में दोनों के परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे. बता दें पुलकित और कृति दोनों के ही दिल्ली के पहने वाले हैं. ऐसे में इस कपल ने शादी के लिए अपने होम टाउन को चुना है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलकित और कृति दोनों ही ग्रैंड वेडिंग नहीं चाहते थे और वो सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों के बीच एक इंटीमेट शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड सितारे उनकी शादी का हिस्सा नहीं बनेंगे. हालांकि उनके कुछ खास फिल्मी दोस्त शामिल होंगे.