बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा कृति सेनन ने रियल एस्टेट की दुनिया में एक बड़ा निवेश किया है। उन्होंने मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में शुमार पाली हिल, बांद्रा में एक सी-फेसिंग लग्जरी डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है जिसकी कीमत 78.20 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। ये डील मुंबई की रिहायशी संपत्तियों में अब तक की सबसे महंगी डील्स में गिनी जा रही है।
कृति का नया आशियाना ‘सुप्रीम प्राणा’ नाम की एक लग्जरी रेसिडेंशियल बिल्डिंग में स्थित है, जो पाली हिल के हाई-प्रोफाइल माहौल का हिस्सा है। ये डुप्लेक्स पेंटहाउस 7,302 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसकी दो मंजिलें 14वीं और 15वीं समुद्र के विहंगम सीन के साथ आती हैं। इस घर के साथ उन्हें छह कार पार्किंग स्लॉट्स भी मिले हैं। इस प्रॉपर्टी की कीमत प्रति वर्ग फुट लगभग 1.18 लाख बताई गई है, जो इसे उपनगरीय मुंबई में एक बेहद हाई-एंड निवेश बनाता है।
इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 14 अगस्त 2025 को की गई और कृति ने इस पर 3.91 करोड़ की स्टांप ड्यूटी और 30,000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा किया। महिला खरीदार होने के नाते, उन्हें स्टांप ड्यूटी में 1% की छूट भी प्राप्त हुई। हालांकि कृति सेनन की ओर से इस डील को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन प्रॉपर्टी दस्तावेज इस खरीदारी की पुष्टि करते हैं।
इससे पहले, जुलाई 2024 में कृति ने अलीबाग में भी एक प्रीमियम प्लॉट खरीदा था, जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक थी। हरियाली से भरपूर इस 2000 वर्ग फुट के प्लॉट से समुद्र का नजारा देखने को मिलता है। ये प्लॉट ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोधा’ प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जहां अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी निवेश कर चुके हैं।
हाल ही में कृति सेनन के फिल्म ‘कॉकटेल 2’ में काम करने की खबर सामने आई है। इसके अलावा अभिनेत्री की झोली में फिलहाल कई फिल्में हैं। वो धनुष के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ और रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन 3’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम कर रही हैं।