कृष्णा अभिषेक ने शेयर की पत्नी कश्मीरा शाह की हॉट फोटो, पोस्ट लिखा- बोले- जब घर में हो बिरयानी तो आप बाहर…

0
381

दोस्तों टीवी जगत के मशहूर कॉमिडियन कृष्णा अभिषेक इस समय ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रहे हैं। वही कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ गेस्ट की तौर शो भी नज़र आ चुके है। दर्शकों को कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के बीच रियल लाइफ की बॉन्डिंग बहुत पसंद आई। शो के दौरान इस कपल ने एक-दूसरे की टांग खिंचाई की और अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की।

हाल ही में उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। फोटोशूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर कृष्णा अभिषेक ने जो कैप्शन दिया है, वह सभी का ध्यान खींच रहा है। कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक स्विमसूट में नजर आ रही हैं।

कृष्णा ने कश्मीरा की तारीफ करते हुए लिखा, ‘जब आपको घर पर ही बिर‍यानी खाने को म‍िल जाए तो आप बाहर जाकर दाल मक्‍खनी क्‍यों खाएंगे? मुझे तुम पर गर्व है कैश (कश्‍मीरा) क‍ि तुमने फिर से अपने हॉट अंदाज में वापसी की है।’ कृष्णा अभिषेक के अलावा उनकी बहन आरती सिंह ने भी अपनी भाभी कश्मीरा शाह की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। बता दें कि जब ‘बिग बॉस 13’ के घर में आरती थीं तब कश्मीरा उनके सपॉर्ट के लिए वहां पहुंची थीं।