अभिनेत्री माधुरी दीक्षित संग दिवाली त्योहार पर हुआ था बड़ा हादसा, आज भी बुरे सपने की तरह साथ है वो याद जानें

0
29

दिवाली के त्योहार की धूम सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनियाभर में देखने को मिलती है. आम या खास, हर शख्स दिवाली को पूरे जोर-शोर के साथ सेलिब्रेट करता है. वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की दिवाली. एक्ट्रेस ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में दिवाली से जुड़ा बचपन का हैरान करने वाला किस्सा सुनाया था. उस दौरन माधुरी एक बड़े हादसे का शिकार हुई थीं. चलिए जानते हैं क्या है वो वाकया.

माधुरी दीक्षित ने बताया था कि जब वो छोटी थीं और अपने दोस्तों के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रही थीं, यहीं उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया. उस वक्त एक लड़के ने उनके हाथ में पटाखे में रखे और उनमें आग लगा दी. इन पटाखों की वजह से माधुरी के लगभग सारे बाल भी जल गए थे. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके बाल इतने जल चुके थे कि उन्हें गंजा तक करवाना पड़ गया था. इसके बाद काफी समय तक माधुरी को गंजा ही रहना पड़ा.

हालांकि, माधुरी आज भी इस बात का शुक्र मनाती हैं कि उस हादसे में कम से कम उनके चेहरे को कुछ नहीं हुआ. वरना उस हादसे की वजह से वो जिंदगीभर एक्ट्रेस भी न बन पातीं. माधुरी के लिए बचपन का वो हादसा एक बुरे सपने जैसा है.

दूसरी ओर माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल एक्ट्रेस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म दिवाली के स्पेशल मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.