कोरोना को मात देते ही सलॉन पहुंची मलाइका , ट्रोल्स बोले- यहीं से हुआ था इनफेक्शन!

0
411

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में कोरोना वायरस को मात दी है। बीते 7 सितंबर को वह COVID-19 पॉजिटिव हुई थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी करके दी थी। बता दे की मलाइका ठीक होने के बाद अपनी जर्नी भी शेयर कर चुकी हैं। मलाइका ने कोरोना ठीक होने की खबर इंस्टाग्राम पर दी थी इसके साथ लिखा था कि कमरे से बाहर निकलना भी आउटिंग जैसा है।

वही हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा सलॉन सेशन के बाद देखा गया। उनका यह वीडियो सामने आते ही लोगों उनको ट्रोल किया है। वह घर के पास एक सलॉन गई थीं। वहां मौजूद पपराजी ने उनको कैमरे में कैद किया।

इस पर लोगों ने मलाइका को ट्रोल किया है। एक फॉलोअर ने कॉमेंट किया है, वह अभी ठीक हुई है, ऐसे फिर से बाहर नहीं घूम सकती।एक ने लिखा है, इन्हीं सलॉन सेशंस से मलाइका को कोरोना हुआ था। इन सेशंस के बिना नहीं रह सकतीं।