प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर की हैं. लाल जोड़े में मीरा चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मीरा चोपड़ा ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़ें, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें, हर जन्म तेरे साथ.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा की शादी जयपुर में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल से हुई है. एक्ट्रेस की शादी ग्रैंड तरीके से हुई है. मीरा ने अपनी शआदी में लाल रंग का हैवी वर्क लहंगा पहना है. लाल रंग के जोड़े में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रक्षित ने सफेद रंग की शेरवानी कैरी की है. मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर मीरा चोपड़ा की शादी की फोटो जमकर वायरल हो रही है. फैंस और स्टार्स कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं. एक ने कहा तुम्हारी इस नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं.
मीरा तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं उनके बॉलीवुड करियर की बात करें तो एक्ट्रेस गैंग्स ऑफ घोस्ट्स, 1920 लंदन, सफेद, सेक्शन जैसी कई फिल्मों में काम किया है. मीरा वेब सीरीज द टैटू मर्डर्स और हिचकी एंड हुकअप्स में भी काम कर चुकी हैं.