साउथ फिल्म मेकर एटली कुमार इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है। फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म के साथ-साथ फैंस एटली के बारे में भी और ज्यादा जानना चाहते हैं। तो चलिए यहां हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
महज 19 साल की उम्र में पॉपुलर फिल्म निर्माता एस. शंकर को ‘एंथिरन’, ‘नानबन’ और कई अन्य फिल्मों में असिस्ट करने वाले एटली आज साउथ के फेमस और पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक हैं। उनके करियर में खास मुकाम तब आया, जब 2013 में उन्होंने फिल्म ‘राजा रानी’ के साथ बतौर डायरेक्टर अपनी शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इसके बाद उन्होंने थलापति विजय स्टारर फिल्म ‘थेरी’ का निर्देशन किया, जो सुपरहिट साबित हुई थी।
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ ने न केवल बॉक्स-ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि कई निर्माताओं और अभिनेताओं ने एटली को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रभावशाली फिल्मों की एक सीरीज आई, जिसने दर्शकों का तो मनोरंजन किया ही, साथ ही एटली को भी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह स्थापित कर दिया। अवॉर्ड्स और तारीफों से भरी उनकी प्रोफेशनल जिंदगी के अलावा एटली की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है। हालांकि, फिल्म निर्माता हमेशा अपने निजी जीवन को लाइमलाइट से बचाकर रखते हैं, लेकिन यह उनकी लव लाइफ है, जिसके बारे में उनका हर कोई जानना चाहता है।
लोकप्रिय फिल्म निर्माता एटली की पत्नी कृष्णा प्रिया (Krishna Priya) एक अभिनेत्री हैं। स्टनिंग एक्ट्रेस ने ‘नान महान अल्ला’, ‘रेड चिलीज़’, ‘युवा रत्न’ और ‘साइको वर्मा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री जनवरी 2023 में तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने अपने निर्देशक-पति एटली के साथ अपने पहले बच्चे मीर का स्वागत किया था।
जब एटली अपनी पहली फिल्म ‘राजा रानी’ की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तब उनकी फ्यूचर वाइफ कृष्णा प्रिया टेलीविजन शो में काम कर रही थीं। दोनों शोबिज में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे। उस वक्त उनकी पहली मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। सिनेमा के प्रति उनके प्रेम ने उनकी लव स्टोरी को बनाने का काम किया।
कई मुलाकातों के बाद एटली और कृष्णा प्रिया अक्सर एक-दूसरे से मिलने और बातचीत करने लगे। जल्द ही वे करीबी दोस्त बन गए और एक-दूसरे से प्यार करने लगे। उस समय, एटली एक निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म पर काम कर रहे थे और वह कृष्णा प्रिया ही थीं, जो उनके साथ खड़ी रहीं। एक-दूसरे के सपनों पर एक साथ काम करने की भावना एटली और कृष्णा प्रिया को करीब ले आई। जब फिल्म ‘राजा रानी’ रिलीज हुई, तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उनकी मेहनत रंग लाई और दोनों को यकीन हो गया कि वे एक-दूसरे के जीवनसाथी हैं।
जब एटली अपनी पहली फिल्म ‘राजा रानी’ की सफलता का आनंद ले रहे थे, तब कृष्णा प्रिया के माता-पिता अपनी बेटी के लिए एक अच्छे लड़के की तलाश कर रहे थे। अभिनेत्री ने एटली को इसके बारे में बताया और फिल्म निर्माता ने अप्रत्यक्ष रूप से बिल्कुल फिल्मी अंदाज में उन्हें प्रपोज किया। एटली ने मजाक में कृष्णा से कहा, ”आप उन्हें मेरी कुंडली क्यों नहीं दिखातीं?” घर जाने के बाद प्रिया ने एटली से शादी करने के बारे में सोचा और उनसे पूछा, “तुमने ऐसा क्यों कहा?” इसके जवाब में एटली ने कहा, ”मैंने वही कहा जो मुझे महसूस हुआ। अगर आप इंटरेस्टेड हैं, तो मैं आपके घर आकर आपकी फैमिली से बात करूंगा। यही वह पल था, जब कृष्णा ने एटली से शादी करने का फैसला कर लिया।
इसके तुरंत बाद, कृष्णा प्रिया ने अपने माता-पिता से बात की और उन्हें एटली के बारे में बताया। इस पर दोनों के परिवार भी सहमत हो गए, क्योंकि वे एटली और उनके परिवार को उस समय से जानते थे, जब फिल्म निर्माता ने उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘राजा रानी’ के प्रीमियर में बुलाया था। ऐसे में दोनों परिवार ने ज्यादा देर न करते हुए उनकी शादी फिक्स कर दी और 9 नवंबर 2014 को एटली व कृष्णा प्रिया हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।
एटली और कृष्णा प्रिया ने 31 जनवरी 2023 को अपनी शादी के 8 साल बाद एक बच्चे का स्वागत किया। इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट में अपने बेटे के आने की घोषणा की थी।