मिशन मंगल फेम एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी की ये खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल

0
1074

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और टीवी विज्ञापनों से की थी। कीर्ति कुल्हारी वीडियोकॉन एयर कंडीशनर, आईसीआईसीआई बैंक, ताजमहल चाय, अजय देवगन और काजोल के साथ व्हर्लपूल रेफ्रिजरेटर, स्पाइस मोबाइल, रणबीर कपूर के साथ वर्जिन मोबाइल्स, क्लोज-अप और टिक टैक माउथ फ्रेशनर जैसे कई टेलीविज़न विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। 

राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई में हुआ और ग्लैमर से भरी मायानगरी में ही कीर्ति का पालन-पोषण हुआ।

कीर्ति 2017 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में इंदु की टाइटल भूमिका दिखाई दीं। 2018 में कीर्ति ने इरफान खान के साथ ‘ब्लैकमेल’ में अभिनय किया।2019 में, फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भी कीर्ति के काम की खूब सराहना हुई।

भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आधारित अक्षय कुमार और विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘मिशन मंगल’ में भी अपनी अदाकारी के जलवे दिखाकर कीर्ति ने दर्शकों से खूब प्रशंशा ली। मिशन मंगल फेम एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।कीर्ति कुल्हारी ने 2016 में साहिल सहगल से शादी की थी।