पुरानी यादों में खोई दिखीं मौनी रॉय, बोलीं- कभी सोचा नहीं था एक्टिंग करूंगी, लेकिन अब इसी से इश्क है!

0
94

टेलीविजन की दुनिया में मौनी रॉय अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बेहतरीन अदाकारी के लिए भी मशहूर हैं। मौनी रॉय महज 19 साल की थीं जब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था। अभिनेत्री ने एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से टेलीविजन में डेब्यू किया था। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान मौनी पुरानी यादों में खोई दिखीं।

मौनी रॉय पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाउंगी। उन दिनों गर्मी की छुट्टियां चल रही थी। मैं अपने कॉलेज के बाहर टहल रही थीं, तभी किसी ने मेरे कंधे को थपथपाया और मुझ से पूछा कि क्या मैं एक सीरियल के लिए ऑडिशन देना चाहूंगी’। मौनी रॉय अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैंने यूं ही हां कर दिया और ऑडिशन देने के लिए तैयार हो गई। मैंने सोचा था छुट्टियों में यह काम करके देखती हूं, कैसा लगता है’।

मौनी रॉय ने तब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए ऑडिशन दिया था और वे शो में अगली पीढ़ी के बच्चों के रूप में शामिल हो गईं। इसके बाद मौनी रॉय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वे टीवी इंडस्ट्री की बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। दर्शकों को इस शो में उनका किरदार काफी पसंद आया था।

मौनी कहती हैं, ‘मैंने सोचा था कि गर्मी छुट्टी के बाद वापस लौट जाउंगी, लेकिन यह कभी नहीं हुआ। मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया था। मैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शूटिंग के दौरान केवल तीन से चार घंटे ही सो पाती थी, लेकिन मुझे इसके लिए कोई शिकायत नहीं है’।