‘मुन्नाभाई MBBS’ के दुबले पतले स्वामी का बदल गया है पूरा लुक, अब जी रहे है ऐसी जिंदगी !

0
243

इस फिल्म में दुबले पतले दिखने वाले खुर्शीद लॉयर का लुक अब पहले से काफी बदल चुका है. विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा पेज से उनकी कुछ नई फोटोज शेयर की गई हैं, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. विरल भयानी के पेज से खुर्शीद वकील की फोटो को शेयर करते हुए उनके बारे में जानकारी भी दी गई है.

फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया है, “तिग्मांशु धूलिया की हॉटस्टार पर the great indian murder से 4 साल बाद खुर्शीद लॉयर ने कमबैक किया. मुन्नाभाई mbbs में अपने किरदार स्वामी के लिए वे आज भी मशहूर हैं और उन्हें अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यारे मोहन, डबल धमाल, बुड्ढा मर गया में देखा गया था. हम यकीनन उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

विरल भयानी ने एक्टर की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है, जिसमें वे ब्लैक कलर की टी-शर्ट और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. यकीनन उनकी इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर उम्र का तकाजा साफ दिख रहा है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स ने इस पर ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “स्वामी का रोल मस्त था”. वहीं कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स मुन्ना और स्वामी का डायलॉग लिखते हुए भी देखे गए